Have a question?
name would you need a hardcopy of the certificate mailed to you ?
Delete file
Are you sure you want to delete this file?
Message sent Close

Foundation Vedanta Course in Hindi

चिन्मय मिशन के संस्थापक, स्वामी चिन्मयानन्द ने सरल पाठों की सहायता से घर बैठे, वेदान्त का अध्ययन करने की एक
अनोखी पद्धति प्रारम्भ की। ये पाठ ‘चिन्मय इन्टरनेशनल फाउन्डेशन’ द्वारा ‘आधारात्मक वेदान्त पाठ्यक्रम’ के रूप में उपलब्ध कराये गये हैं। इस घर बैठे अध्ययन किये जाने वाले पाठ्यक्रम का मुख्य प्रयोजन आपको वेदान्त के कालातीत ज्ञान से परिचित कराना है और साथ ही आपको इसकी अमूल्य मनीषा को अपने दैनिक जीवन में उपयोग करने में समर्थ बनाना भी इसका एक प्रयोजन है।
  • Description
  • Curriculum
  • FAQ
  • Reviews

WhatsApp Image 2024-09-14 at 3.54.52 PM

पाठ्यक्रम का प्रयोजन एवं प्रतिफल

वेदान्त दर्शन जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण प्रदान करता है। यह व्यक्ति को जीवन की परिस्थितियों एवं समस्याओं, चाहे वे व्यवसाय में, परिवार में अथवा पारस्परिक सम्बन्धों के बारे में ही क्यों न हों, सबका कुशलता पूर्वक सामना करने की योग्यता प्रदान करता है। विचारों की स्पष्टता एवं जीवन के प्रति सही दृष्टिकोण के कारण इससे व्यक्ति को मन की शांति एवं कुशल जीवन शैली प्राप्त होती है। इसके द्वारा आध्यात्मिक साधक आध्यात्मिकता को ठीक-ठीक समझ कर साधना के मार्ग पर प्रभावपूर्ण ढंग से आगे बढ़ने में सक्षम होंगे।

पाठ्यक्रम के लिये आवश्यक योग्यता

कोई भी व्यक्ति, जो वेदान्त दर्शन का ज्ञान प्राप्त करने का इच्छुक है एवं आग्रहपूर्वक इसे अपने जीवन में उतारना चाहता है, ‘आधारात्मक वेदान्त पाठ्यक्रम’ में सम्मिलित होने के लिये उसका स्वागत है। इस पाठ्यक्रम के लिये संस्कृत का ज्ञान होना आवश्यक नहीं है। यह पाठ्यक्रम मात्र शैक्षणिक ज्ञान प्राप्त करने के लिये नहीं है, बल्कि यह तो स्वयं में परिवर्तन लाने के लिये है।

पाठ्यक्रम का विवरण

  • आधारात्मक वेदान्त पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है।
  • पाठ्यक्रम के अन्तर्गत 24 पाठ हैं (2 पाठ प्रति माह के हिसाब से) और कुल 12 वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्नावलियाँ (एक प्रश्नावली दो पाठों को समेटे हुए) हैं।
  • पंजीकृत छात्रों को लाॅगिन क्रेडेंशियल एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म से लिंक प्रदान किया जायेगा।
  • आप हमारी वेबसाईट पर पंजीकरण कर सकते हैं। जैसे ही सदस्यता शुल्क प्राप्त हो जाता है, पाठ्यक्रम के लिये आपका पंजीकरण सक्रिय कर दिया जायेगा।
  • वेबसाईट पर लाॅगिन करके ‘My Registrations’ खंड से अपने पाठ्यक्रम पर पहुँचें।
  • अपना प्रथम पाठ डाउनलोड करें, पाठ का अध्ययन करें, और तब अपने उत्तरों को ‘प्रारम्भ करें’ विकल्प के द्वारा भेज दें।
  • आपकी उपस्थिति हमारे तंत्र के द्वारा चिह्नित की जायेगी।
  • आपके द्वारा पाठ्यक्रम की पी. डी. एफ. सामग्री (2 पाठ) डाउनलोड करने के 30 दिन के अन्दर आपको अपने उत्तर ऑनलाइन देने होंगे।
  • आपके उत्तर हमारे तंत्र द्वारा स्वचालित रूप से जाँचे जायेंगे और आपके प्राप्तांक साईट पर दिखा दिये जायेंगे।
  • एक बार आपके उत्तर ऑनलाइन निवेदित हो जाते हैं, तो आप पाठों का अगला समूह डाउनलोड करने के योग्य हो जायेंगे।
  • जो लोग सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा कर लेते हैं उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय चिन्मय मिशन के वैश्विक प्रमुख, स्वामी स्वरूपानन्द द्वारा हस्ताक्षरित, पाठ्यक्रम सम्पूर्ण करने का ‘योग्यता प्रमाणपत्र’ प्रदान किया जायेगा। इस प्रमाणपत्र की डिजिटल प्रतिलिपि आपके पंजीकृत ई-मेल आई. डी. पर भेज दी जायेगी।
  • प्रमाणन के लिये श्रेणी व्यवस्था निम्नलिखित है :-
    • 80% और उससे ऊपर ‘O’ श्रेणी
    • 60% और उससे ऊपर ‘A+’ श्रेणी
    • 50% और उससे ऊपर ‘A’ श्रेणी
    • 50% से नीचे ‘B’ श्रेणी

चर्चा का मंच/चैट ब्लॉग

हम वेदान्त पाठ्यक्रमों के छात्रों को सलाह देते हैं कि वे सी.आई.एफ. ऑनलाइन चर्चा मंच के द्वारा अपने साथी छात्रों से चर्चा करें तथा अपने नोट्स आपस में अदला-बदली करें।

‘चर्चा मंच’ का सदुपयोग करने के लिये, छात्रों का मार्ग निर्देशित करने वाले नोट्स आपको पाठ्यक्रम के नियंत्रण पट्ट (डिस्कशन फोरम) पर उपलब्ध रहेंगे।

पाठ में प्रवेश

ऑनलाइन मोड में वेब पृष्ठ से पाठ डाउनलोड किये जा सकते हैं, उत्तर भी ऑनलाइन ही निवेदित किये जाने जरूरी हैं। हम प्रत्येक पाठ के लिये वीडिओ/ऑडिओ रिकार्डिंग उपलब्ध करायेंगे। आप अपनी श्रेणी ऑनलाइन देख सकते हैं।

पाठ्यक्रम छात्रवृत्ति पहल

घर बैठे अध्ययन पाठ्यक्रम ज्ञान प्रदान करने के एक मंच के अनुरूप, सी.आई. एफ. ने सदैव इस बात का ध्यान रखा है कि निष्ठावान साधकों के लिये हमारे पाठ्यक्रम सुलभ हों। जो विद्यार्थी किसी विशेष पाठ्यक्रम का ज्ञान प्राप्त करने के लिये उत्सुक हैं, लेकिन पाठ्यक्रम का शुल्क जुटाने में उन्हें कठिनाई है, वे निदेशक को यह समस्या बताते हुए आगे दिये हुए पते पर ई-मेल भेज सकते हैं: homestudycourses@chinfo.org. उनकी प्रार्थना की वास्तविकता, अध्ययन की इच्छा और योग्यता के आधार पर उन्हें पाठ्यक्रम में भर्ती होने के लिये आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

घर बैठे अध्ययन पाठ्यक्रम छात्रवृत्ति निधि में योगदान करके भी व्यक्ति इस नेक उद्यम के भागीदार बन सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये आगे दिये पते पर निदेशक को ई-मेल करें: homestudycourses@chinfo.org.

अतिरिक्त सहायता

सी. आई. एफ. में प्रत्येक विद्यार्थी का अत्यधिक महत्त्व है। अध्ययन करते हुए यदि किसी भी स्तर पर आपको किसी बाधा का अनुभव होता है, तो हम यहाँ पर आपकी सहायता को तत्पर हैं। इस पाठ्यक्रम में भाग लेने में आने वाली समस्याओं से हमें अवगत कराने के लिये कृपया निःसंकोच होकर इस पते पर ई-मेल करें homestudycourses@chinfo.org, और हम मामले को सुलझाने के लिये सर्वोत्तम उपाय खोजेंगे।

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:

एडमिनिस्ट्रेटर – होम स्टडी कोर्सेस
चिन्मय इन्टरनेशनल फाउन्डेशन, आदि शंकर निलयम,
वेलियानाड, एर्णाकुलम जिला, पिन – 682313, केरल, भारत

Phone: +91-92077-11140
E-mail: vedantacourses@chinfo.org